संभल, नवम्बर 24 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव सिसौटा निवासी ऋषिपाल सिंह 16 नवम्बर को साढू हीरा सिंह के साथ गांव जा रहे थे। जैसे ही वह सेंधरी धर्मकांटे के पास पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविवार को अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...