गिरडीह, जनवरी 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर मोहनपुर फकीर टोला के पास रविवार शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार की हुई मौत मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरूकडीहा निवासी संतोष कुमार मल्लाह की पत्नी सुहानी देवी की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बाइक वाहन संख्या जेएच10सीडब्लू/9458 के चालक को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में सुहानी ने कहा है कि उसके पति बाइक से घर का कुछ सामान खरीदने गिरिडीह गये थे। गिरिडीह से वापस घर आते समय मोहनपुर फकीर टोला के पास विपरित दिशा से काफी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उसके पति की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इससे उसके पति गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उसके पति को सदर अस्प...