बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। सड़क हादसे में मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। गौर थानाक्षेत्र के खलवा बजहिया निवासी सुखराम ने तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा अमन (20) गत 16 नवंबर को अपने दोस्त शंकर के साथ बाइक से बस्ती गया था। लौटते वक्त बहेरिया मंदिर के सामने एक स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अमन की मौत हो गई। जबकि घायल शंकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...