लखनऊ, सितम्बर 18 -- बीकेटी में कार की टक्कर से बाइक सवार ललित की हुई थी मौत कार चालक की गिरफ्तारी, मुआवजे को लेकर शव रोक किया प्रदर्शन बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी में बुधवार को सड़क हादसे के शिकार हुए पेंटर की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर सीतापुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। कार चालक की गिरफ्तारी, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। एसीपी के आश्वासन और कार चालक के खिलाफ एफआईआर की प्रति मिलने के बाद यातायात बहाल हुआ। बीकेटी के बाबापुरवा निवासी 32 वर्षीय पेंटर ललित कुमार को बुधवार हाईवे पर नंदन रेलवे क्रासिंग के पास कार सवार टक्कर मारकर भाग गया। इलाज के दौरान ललित की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव वाहन को सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर रोक कर जाम कर दिया। परिवार की मांग थी कि मृतक आश्रितों को ...