पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी निवासी सीमा राय ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके पति 27 दिसंबर को बरेली से ड्यूटी करके अपने घर स्कूटी से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह शाम सात बजे पीलीभीत टनकपुर मार्ग पर ग्राम पिपरिया अगरु के समीप पहुंचे। तभी मझोला की ओर से आए अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर उसके पति की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उसके पति घायल हो गए। उसके पति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...