काशीपुर, जुलाई 23 -- काशीपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है । पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है। राजीव नगर,बंगाली कॉलोनी, लालकुआं निवासी प्रभात कुमार सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी l कहा कि 05 जुलाई को उसका भाई अमित कुमार सिंह बाइक से अपने कमरे से काशीपुर को सही साइड से जा रहा था। वीडियोकोन फैक्ट्री से पहले स्थित पुलिया पर काशीपुर की ओर से आ रही बस उसके भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...