काशीपुर, मई 23 -- काशीपुर। बाजपुर रोड, श्यामपुरम कॉलोनी निवासी जसविंदर कौर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसके पति मनजीत सिंह बाजपुर रोड स्थित बजाज शोरूम में नौकरी करते थे। 12 अप्रैल की शाम करीब चार बजे वह कंपनी के कार्य से काशीपुर जाने के लिए बाजपुर रोड स्थित ग्राम हिम्मतपुर में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान एक कार के चालक ने पति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद 17 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...