काशीपुर, जून 24 -- काशीपुर। सड़क हादसे में छोटा हाथी वाहन चालक की मौत मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। जसपुर के ग्राम सूरजपुर निवासी संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बीती 26 मई को उसका भाई कुलदीप सिंह अपने छोटा हाथी वाहन से लालकुआं मुर्गी दाना लेकर जा रहा था। इस दौरान अलीगंज ब्रिज के पास यू टर्न पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके छोटे भाई के वाहन पर टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा उसको इलाज के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...