काशीपुर, अगस्त 26 -- काशीपुर। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। खड़कपुर, देवीपुरा निवासी कमल किशोर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 15 अगस्त 2025 की सुबह उसके पिता हर प्रसाद अपने घर के बाहर खड़े होकर दोस्त बीरबल सिंह तथा असलम से बातें कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से तीनों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके पिता हर प्रसाद की मौत हो गई। जबकि बीरबल व असलम का उपचार जारी है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...