प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रसूलाबाद में गुरुवार सुबह कार के धक्के से दिहाड़ी मजदूर फूलचंद्र भारतीय गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के नाम पर कार सवार घायल को साथ ले गए, लेकिन थोड़ी दूर आगे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। लगभग चार घंटे तक इलाज के बिना में फूलचंद्र की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को आजाद मार्केट के पास सड़क रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक आश्रित परिवार को मुआवजा की मांग की। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। रसूलाबाद निवासी 65 वर्षीय फूलचंद्र भारतीय पेंटिंग का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी सहित सात बेटियां और एक बेटा है। परिजनों के अनुसार फूलचंद्र गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे घर से बाहर टहलने निकला था। इसी बीच सड़क पर ...