हापुड़, फरवरी 27 -- हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -9 स्थित सलाई फ्लाईओवर के ऊपर बाइक की टक्कर लगने से घायल हुए मोपेड सवार व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने पीडि़त पुत्र की तहरीर पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला बुलंदशहर के गांव निखोब निवासी संतोष कुमार ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े दस बजे उनके पिता चुन्नीलाल मोपेड से गाजियाबाद जा रहे थे। एनएच-9 स्थित सलाई फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी थी। इसमें उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं यह बाइक दूसरी बाइक से भी टकरा गई। इस बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल हो गया था। सडक़ दुर्घटना की ...