हाथरस, जून 6 -- फोटो कैप्शन- 56 मृतक के परिजनों से बातचीत करते ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय हाथरस। सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर के बाद गुरुवार को ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत की। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। हाथरस मेंड़ू के रहने वाले 37 वर्षीय परशुराम माहौर पुत्र छिंगा माहौर अपने बड़े भाई व भाभी को दशहरा के दिन जो कि गंगाजी नहाने जा रहे थे। उन्हें वह छोड़ने के लिए अपनी मोपेड़ से रुहेरी के पास आये और वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अचनाक घर वापस आते समय रास्ते मे गॉव अमरपुरघना के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से रौद दिया। जिससे उनकी सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। इस मौके पर योगेश कुमार,ऊदल सिंह,हरिचंद्र सिंह,लव कुमार, वीरेंद्र सिंह,जगदीश,इस्लामुद्दीन, सत्यप्रकाश, ...