बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित भगत होटल के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में राहगीरों ने युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मेघराज पुत्र तेजवीर लोधी उम्र करीब (26) वर्ष निवासी मौहल्ला कोटकलां कस्बा शिकारपुर का रहने वाला था जोकि रविवार शाम को वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। लेकिन शिकारपुर में भगतजी होटल के निकट एक्सीडेंट हो गया। सड़क दुर्घटना में मेघराज की मौत हो गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगी...