गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सादात और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। एक फाइनेंस कंपनी का मैनेजर था। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही लोग भागकर मौके पर आए। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। सादात संवादसूत्र के अनुसान बिहार के समस्तीपुर स्थित हसनपर निवासी 27 वर्षीय समीर चौहान पुत्र मनोज सादात के एक फाइनेंस शाखा के प्रबंधक पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को वाराणसी गए थे जहां से देररात बाइक से वापस आ रहे थे। इस दरम्यान चंद्रावती में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद वो कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उ...