रुडकी, नवम्बर 11 -- लक्सर में तीन दिन पहले रेलवे फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में हुई बाइक मैकेनिक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता ने लक्सर कोतवाली में इसकी तहरीर दी थी। क्षेत्र के कलसिया गांव निवासी युवक निकुल चौहान बाइक मैकेनिक था। लक्सर कस्बे में बालावाली तिराहे के पास उसकी दुकान थी। 9 नवंबर को वह मरम्मत के लिए आई एक बाइक के स्पेयर पार्ट लाने हरिद्वार रोड की एक दुकान पर गया था। वापसी में रेलवे फ्लाई ओवर के ऊपर एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। उधर निकुल को घायल अवस्था में लक्सर से जॉलीग्रांट ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। डोईवाला पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया था। मृतक के पिता कविसर की तहरीर पर लक...