हरदोई, नवम्बर 6 -- अतरौली। अतरौली थाना क्षेत्र के कोथावां रोड पर बहेरिया मोड़ के पास एक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। बुधवार की शाम नागबाबा बहेरिया स्थान पर आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के मेले से घर लौट रहा था। गुरुवार की सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखा। पुलिस ने शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। इसमें मृतक की पहचान पिंकू गौतम (30) पुत्र डोरीलाल निवासी मीनापुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पिंकू गौतम मजदूरी करता था। बुधवार शाम चार बजे मेला देखने गया था पर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों की मानें तो बहेरिया बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे साइड से टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। हादसे की जानकारी मिलते घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक सत...