भागलपुर, जुलाई 24 -- थाना क्षेत्र के फुलवरिया पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान चंपानगर निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई है जो पेशे से मेडिकल दुकान के संचालक थे। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद यादव (52) बुलेट बाइक पर सवार होकर चंपानगर से मुंगेर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुल्तानगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पल्सर बाइक ने फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार मौके पर ही सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत अकबरनगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा। अ...