गोरखपुर, नवम्बर 4 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी बांसगांव मार्ग पर एक नवंबर को हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत के मामले में चौथे दिन केस दर्ज हुआ। मृतक शिक्षक बिहारी के पुत्र विकास कुमार सुबोध की तहरीर पर पुलिस ने केस में रणविजय मौर्या और स्कूल वैन के खिलाफ केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वैन को कब्जे में लेकर जांच की जिम्मेदारी उनवल चौकी प्रभारी राजीव तिवारी को सौंपी गई है। जल्द ही हार्ड मिक्सर मशीन भी जब्त की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...