लखनऊ, अक्टूबर 13 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सड़क हादसे में मृत युवक की सोमवार को परिजनों ने पहुंच कर पहचान कर ली है। मृतक रायबरेली जिले का निवासी था और वह शटरिंग का काम करता था। पिता ने मामले की जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक रायबरेली के लालगंज निवासी 35 वर्षीय सर्वेश सिंह सुशांत गोल्फ सिटी के वृंदावन अर्जुनगंज में किराए के मकान में परिवार सहित रहकर शटरिंग का काम करता था। उसकी पत्नी 10 घर चली गई थी। सर्वेश यहां अकेला था। उसके बाद रविवार की रात पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, कि सर्वेश सुशांत गोल्फ सिटी के पास सड़क हादसे में घायल हो गया है। उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाद में ट्रामा सेंटर में सर्वेश की मौत हो गई। परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर शव की पहचान की। मृतक के पिता रामसिंह ने घटना के समय सर्व...