गंगापार, मार्च 18 -- सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत पाली गांव निवासी 36 वर्षीय अशोक कुमार पाल पुत्र गिरधारी लाल पाल सोमवार को किसी काम से सोरांव गया था। शाम को घर लौटते समय लगभग आठ बजे कलंदरपुर पुलिस चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अशोक कुमार पाल व साथ बैठे एक व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले गए जहां पर चिकित्सकों ने अशोक कुमार पाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सोरांव पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम क...