बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती। हर्रैया पुलिस ने सड़क हादसे में मृत युवक की शिनाख्त करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इसी थानाक्षेत्र के खम्हरिया सुजात निवासी विशाल सिंह ने थाने पर पहुंचकर बताया कि उनका भाई गत 10 जनवरी की शाम छह बजे बाइक लेकर घर से बाजार गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। हम लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक सूचना वायरल हुई कि बिहरा मोड़ के पास एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। उन्होंने थाने पर पहुंच कर बताया कि यह बाइक उनके भाई की है और मृतक उनका भाई विशाल सिंह है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...