सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। देर रात हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अमन का शुक्रवार की देर रात गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे में उसका साथी विवेक गंभीर रूप से घायल है और उसे लखनऊ रेफर किया गया है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी अमन (20) अपने पड़ोसी विवेक के साथ गुरुवार को ननिहाल, अकबरपुर के उकरा गांव स्थित रामफेर राजभर के यहां गया था। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि वेवाना थाने के पास उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। विवेक की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ के ...