लातेहार, सितम्बर 22 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गए बेतला के सरईडीह के उपेंद्र प्रसाद पिता, मोहन साव की पत्नी रीना कुंवर को चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। मौके पर जिलामंत्री ईश्वरी सिंह ने कहा कि जनता के हर दुःख-सुख में भाजपा उनके साथ खड़ी है। इस दौरान पार्टी के मनोज प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, बंटी ठाकुर, दिलीप पासवान, सतीश यादव, मनोज ठाकुर, विजय प्रसाद कई लोग मौजूद थे। मालूम हो कि गत 11 सितंबर को घर से कुटमू बाजार जा रहे उपेंद्र एक ऑटो के पलटने से बुरी तरह से घायल हो गया था। मेदिनीनगर सदर अस्पताल में इलाज कराने के दौरान मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...