कन्नौज, अक्टूबर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला त्रिपाठी नगर में रहने वाले निगम मंडी के आढ़ती स्व.दीपक चौहान, उनकी पत्नी सुजाता चौहान, बेटी आशी, बहन पूजा और भांजी आर्या की हाल ही में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में परिवार की एकमात्र जीवित बची बेटी का हाल जानने और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने उनके पैतृक गांव हरिनगर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व निगम मंडी छिबरामऊ के महामंत्री रोबिन यादव ने बताया कि हादसे के दिन से ही अखिलेश यादव और डिम्पल यादव लगातार परिवार की स्थिति पर नजर रखे हुए थे। सांसद डिम्पल यादव ने घायल बेटी के बेहतर इलाज की व्यवस्था की और शवों के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम स...