पटना, मार्च 8 -- चन्द्रवंशी चेतना मंच ने विगत दिनों मसौढ़ी में हुई ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में मारे गए लोगों के घर पहुंचकर उनके परिजन से मिला और उन्हें सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता की। राज्यसभा सांसद सह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह के निर्देश पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच हजार रुपए की राशि दी। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि सभी मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। मौके पर नगर निगम पार्षद सुभाष कुमार चन्द्रवंशी, धनेश्वर ठाकुर और चंद्रभूषण ठाकुर समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...