चंदौली, नवम्बर 3 -- चंदौली, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव के समीप बीते मंगलवार की भोर में हुए सड़क हदसे में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें रेउसा निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी, उनकी बहू चांदनी और पोता सौरभ कुमार मेघा बाबा का दर्शन कर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह पीड़ित परिवार से मिलने रेउसा गांव पहुंच गई। उन्होंने घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को Rs.5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...