भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के जीटी रोड कटका पड़ाव दक्षिणी लेन पर हुए सड़क हादसे में मिर्जापुर के छह दर्शनार्थी घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को सीएचसी औराई में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक पर केस दर्ज कर लिया है। मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सबेसर निवासी राज कुमार विश्वकर्मा ने औराई थाने में तहरीर दिया। कहा कि उनकी चाची मीरा देवी गांव के कुछ लोगों के साथ आटो से दर्शन करने के लिए सीतामढ़ी जा रही थीं। रविवार की सुबह कटका के पास जीटी रोड पर बोलेरो चालक ने आटो में जोरदार धक्का मार दिया था। जिससे उसमें सवार मीरा देवी, मोहन, दुखना देवी, सुदामा, हीरा साव एवं मंजू देवी को चोटें आईं थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो बुरी तरह से क्षति...