लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर रविवार सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस और वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए। वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान रविवार दोपहर तक छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों में बहराइच जिले के भी तीन लोग शामिल हैं। उधर, जिला अस्पताल से सात घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे की वजह हाईवे पर एक लेन का बंद होना और दोनों वाहनों की तेज स्पीड बताई जा रही है। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर रविवार सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस लखीमपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। खीरी थाना क्षेत्...