हापुड़, दिसम्बर 7 -- शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी डग्गामार बस बड़े हादसे का कारण बन गई। बदरखा गांव के पास खड़ी बस में पीछे से कार के टकराने से चार माह के मासूम अदिवन की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मिनी सचदेव और बहन दिसानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर मौजूद लोगों ने कई बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन आधे घंटे तक कोई सहायता नहीं पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, मिनी सचदेव पत्नी अनिल सचदेव निवासी द्वारका, दिल्ली अपनी बहन भावना निवासी संभल के यहां से बेटी दिसानी और चार माह के बेटे अदिवन के साथ टैक्सी से दिल्ली जा रही थीं। गढ़ क्षेत्र स्थित बदरखा गांव के पास दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात से खराब खड़ी डग्गामार बस को कार चालक जयप्रकाश देख नहीं पाया। बिना किसी ...