गुमला, अगस्त 13 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट-बसिया रोड पर वनटोली के समीप सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों के शव मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही मातम छा गया। नाथपुर और लौवाकेरा गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।शवों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण और परिजन सड़क किनारे बैठकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस गांव में दाखिल हुई महिलाओं की चीत्कार और पुरुषों के दहाड़ मारकर रोने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया। हर कोई आंखों में आंसू लिए हादसे पर अफसोस जता रहा था।मृतकों में नाथपुर गांव निवासी बिरिया उरांव (22), लौवाकेरा निवासी संदीप सिंह (25) और बंटी सिंह (24) शामिल थे। ये तीनों सोमवार की शाम पालकोट के साप्ताहिक हाट से पैशन प्रो बाइक पर लौट रहे थे, तभी भरनी नदी पुल के पास रेलिंग से टक...