महाराजगंज, अगस्त 6 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा-महाराजगंज मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव के पास सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से सदर कोतवाली क्षेत्र के चेहरी व सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मथनिया गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मथनिया गांव निवासी 22 वर्षीय अमित पासवान अपने मामा के गांव सादर कोतवाली क्षेत्र के चेहरी आया था। सोमवार की रात अपने मामा हरिओम पासवान (25) के साथ अपाची बाइक से महराजगंज आया था। यहां से दोनों मामा भांजे चेहरी वापस लौट रहे थे। महराजगंज फरेंदा मार्ग पर रामनगर पेट्रोल पंप के समीप धर्मकांटा से एक चालक देवरिया नंबर के ट्रक को रोड पर लाने के लिए बैक कर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हाद...