कटिहार, मई 19 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र एनएच 81 पर कटिहार-प्राणपुर के बीच कुशियारी गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने सामने से आ रही टैंपू को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर में टैंपू पर सवार महिला शिक्षिका सिंपल कुमारी (22) एवं उसके दो माह के बच्चे युवराज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं टैंपू में सवार दो शिक्षक, शिक्षिका की नानी, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। इधर स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। मृतिका सिंपल कुमार बौसी (बांका) की रहने वाली है। पांच दिन पहले ही वह प्राणपुर के उत्...