मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में मां-बेटा सहित तीन लोग जख्मी हो गए। नरियार गांव स्थित बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज के समीप अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एनएचएआई एंबुलेंस की टीम ने नरियार पानापुर निवासी मकेश्वर पटेल की पत्नी रीना देवी व उसके पुत्र निकेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों मोतीपुर बाजार से घर लौट रहे थे। वहीं, मुहम्मदपुर बलमी गांव के समीप एनएच 27 पर गुरुवार की देर रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निवासी मो. नसीम को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...