फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- फर्रुखाबाद। सड़क हादसे में मां बेटा घायल हो गए इसमें मां की हालत गंभीर है इलाज के लिए रेफर किया गया है। नवाबगंज के बरतल निवासी दशरथ मंगलवार अपनी मां बिट्टन देवी के साथ बाइक से कायमगंज गए थे। जहां से दशरथ अपनी मां बिट्टन देवी को बाइक पर बैठाकर वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते मे मई हदीदादपुर बघार के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने दशरथ की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दशरथ अपनी मां के साथ बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट दल सिंह और ईएमटी अंकित कुमार ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। सीएचसी पर मौजूद डॉ गौरव राजपूत ने घायल बिट्टन देवी की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...