देवरिया, अप्रैल 17 -- भटनी/सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के बेहराडाबर निवासी एक महिला और एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि महिला की बेटी इस हादसे में गंभीर है। महिला अपने ही गांव के एक युवक के साथ इलाज कराकर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महदहां के पास सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आने से हादसा हुआ। भटनी थाना क्षेत्र के बेहराडाबर के कौलाडाबर निवासी तारा देवी (55) अपनी बेटी शिखा (18 )के साथ गांव के ही विनय (18 )पुत्र मनोज शर्मा की बाइक से इलाज के लिए सलेमपुर गई थी। इलाज कराकर लौटते समय उनकी बाइक महदहां चौराहे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। तीनों खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। आस पास के लोगों की मदद से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। जहां महिला तारा देवी ने दम तोड़ द...