मुजफ्फर नगर, जून 27 -- नेशनल हाईवे पर खतौली व रतनपुरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चे समेत चार लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम पर भेजा। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। कस्बा निवासी शान मोहम्मद पुत्र रियाजूदीन शुक्रवार की सुबह अपनी रिश्तेदार सकौती निवासी रेशमा पत्नी राशिदा के साथ स्कूटी से मेरठ की ओर जाने के लिए नेशनल हाईवे पर पहुंचा। भंगेला के समीप पहुंचने पर पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भ...