मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र में हाईवे पर रायपुर नंगली के पास रोडवेज बस ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दंपति, उनकी बेटी और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान महिला और बाइक सवारों की मौत हो गई। मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी अनुज पुत्र राजेन्द्र मंगलवार शाम पत्नी राधिका और पांच माह की बेटी आराध्या को स्कूटी से लेकर कुतुबपुर जाने के लिए निकला। हाईवे पर रायपुर नंगली गांव के पास पीछे से तेज गति से आई उत्तराखंड रोडवेज डिपो की बस ने पीछे से पहले स्कूटी में और फिर आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। आरोप चालक बस समेत भाग गया। हादसे में स्कूटी सवार बच्ची समेत तीन और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादस...