मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- कोतवाली क्षेत्र में मीरापुर रोड पर कार की टक्कर लगने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। भूड निवासी असलम सोमवार की सुबह अपनी पत्नी रिहाना और तीन साल की बच्ची रूखसार के साथ बाइक से रामराज क्षेत्र में रिश्तेदारी में गया था। दोपहर को घर वापस लौटते समय मीरपुर रोड पर तुलसीपुर गांव के समीप पहुंचने पर आगे चल रहे गन्ने से भरे ट्राली को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...