नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, का.सं.। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में एक महिला चिकित्सक समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में खानपुर निवासी 34 वर्षीय पूजा कुमारी ने बताया कि वह पश्चिम विहार स्थित बालाजी अस्पताल में चिकित्सिक हैं। 21 दिसंबर की सुबह उन्होंने पश्चिम विहार जाने के लिए ऑनलाइन बाइक राइड बुक की थी। आरोप है कि बाइक चालक योगेश कुमार काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास लाल बत्ती के नजदीक आगे खड़ी कार में बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पीड़िता और बाइक चालक दोनों सड़क पर गिर गए। पूजा ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने उन्हें उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...