गुमला, मई 13 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के सिलम पेट्रोल पंप के समीप बाइक की टक्कर से तिर्रा निवासी 50 वर्षीय महिला फेको देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार महिला समीप पेट्रोल पंप के समीप एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए गई थी। शादी समारोह से घर वापसी के क्रम मे बाइक सवार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...