मैनपुरी, मई 25 -- सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे पति, पत्नी व पुत्री को कार चालक ने टक्कर मार दी। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य दोनों का सैफई में उपचार चल रहा है। घटना की रिपोर्ट तीन दिन बाद थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर निवासी पवन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि बीती 22 मई को उसका भाई शाका अपनी पत्नी शिवानी व पुत्री लड्डू उर्फ लक्ष्मी के साथ दिल्ली जाने के लिए भोगांव-कुरावली मार्ग पर द्वारिकापुर में सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी भोगांव की ओर से आ रहे अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए तीनों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुत्री लड्डू को कार चालक घसीटते हुए काफी दूर तक ले ग...