हापुड़, दिसम्बर 30 -- क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल के निकट सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति और मां घायल हो गई। मृतका के ससुर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी यादराम सिंह ने बताया कि उनका बेटा बिजेंद्र सिंह अपनी पत्नी त्रिवेणी व सास केला देवी के साथ बाइक से सवार होकर दिल्ली लखनऊ हाईवे से नयागांव जा रहे थे। जैसे ही वह ब्रजघाट पहुंचे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में त्रिवेणी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि शेष अन्य दो घायल हो गए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के लिए रे...