संभल, नवम्बर 11 -- इस्लामनगर बहजोई के बीच स्थित गांव मिर्जापुर के निकट बीते दिनों हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसा 25 अक्टूबर की तड़के हुआ था, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया था। जिला बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव बेहटा जवी निवासी बालवीर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह उसका भाई महेश कुमार अपनी पत्नी हरप्यारी के साथ पिकअप से गांव लौट रहा था। इस्लामनगर रोड पर गांव मिर्जापुर के पास एक ट्रक सड़क किनारे लापरवाही से खड़ा था, जिससे पिकअप ट्रक से टकरा गई। टक्कर में उसके भाई व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भाभी हरप्या...