मेरठ, नवम्बर 9 -- नेशनल हाईवे पर 24 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल महिला की मौत के बाद भी पल्लवपुरम पुलिस की नींद नहीं टूटी। पीड़ित पति ने बार-बार गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जरूरी नहीं समझी। शिकायत लेकर पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा, तब जाकर थाना पुलिस हरकत में आई। सात नवंबर को केस दर्ज किया गया। गंगानगर के गांव उल्देपुर निवासी नवीन ने बताया कि उसकी पत्नी रजनी 14 अक्टूबर को किसी काम से मोदीपुरम आई थी। दोपहर करीब दो बजे हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने रजनी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भीड़ जमा होने से पहले कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों की मदद से रजनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवीन उसी दिन पल्लवपुरम थाने पहुंचा और तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने...