रामपुर, जून 11 -- बिलासपुर। मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। केमरी थाना क्षेत्र के गांव हलुनागर निवासी दुर्गा प्रसाद अपनी पत्नी शारदा देवी के साथ बाइक द्वारा किसी कार्य से पहाड़पुर गांव जा रहा था। इसी बीच रास्ते में चकफेरी नवाबगंज मार्ग स्थित गांव कादरीगंज के निकट एक चार पहिया वाहन ने दंपत्ति की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में घायल दंपत्ति को उठाकर उन्हें इलाज के लिए नगर के सामुदायि...