हापुड़, अक्टूबर 8 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका के पति और दो बच्चे बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार को जानकारी दी और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार गांव भटियाना निवासी हरिओम अपनी पत्नी आराधना और दो बच्चों के साथ बाइक से सवार होकर कपूरपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं हरिओम परिवार समेत नीचे सड़क पर गिर गए और उनकी पत्नी आराधना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। हरिओम के परिजनों को जब आराधना की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे औ...