बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर बड़हर कला पेट्रोल पंप के सामने विद्यावती देवी (45 वर्ष) पत्नी हरिशंकर मौर्य निवासी ग्राम बैहार थाना कप्तानगंज बाइक से भीम मौर्या के साथ आ रही थीं। भीम बाइक चला रहे थे। उसी समय दूसरे बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में भीम मौर्य असंतुलित होकर गिरे और पीछे बैठी विद्यावती देवी के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...