मुरादाबाद, जून 30 -- विवेकानंद मार्ग स्थित गांव मस्तापुर बढेरा, काजीपुरा के पास बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला के परिजनों ने पति पर जानबूझकर पत्नी को बाइक से गिराने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत ढकिया निवासी युवती सहाना की शादी थाना डिलारी क्षेत्र के गांव सुमाल खेड़ा निवासी मुस्तफा के साथ हुई थी, किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा चलता रहता था, पति-पत्नी का विवाद अदालत तक पहुंच गया, जिस पर विवाहिता अपने मायके नगर पंचायत ढकिया में रहने लगी, घटना सोमवार की दोपहर 2:00 की है, महिला मुरादाबाद स्थित अदालत से मुकदमे की पैरवी करके अपने भाई मोहम्मद अहमद के साथ बाइक पर बैठकर घर को जा रही थी, तभी गांव काजीपुरा के पास बाइक का पहिया गड्ढे में जा पहुंचा, जिससे जोरदार झटका लगने से महिला बाइक से नीचे गिर...