रुद्रपुर, मई 21 -- काशीपुर lसड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारकर टांग कुचलने के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैl मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी फारूक पुत्र सुखा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मां नूर जहाँ 09 अप्रैल 2025 की शाम दवाई लेने के लिये डिजाईन सेन्टर की सड़क पार कर रही थीl इसी बीच अचानक तेज गति व लापरवाही से आ रहे बस चालक ने माँ नूर जहाँ को जोरदार टक्कर मार दी और माँ की दोनो टाँगे कुचल गयी l मां को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गयाl डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए रेफर हिमालयन हॉस्पिटल ज्योलीग्राण्ट देहरादून में भर्ती कर दिया। उनकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनो टाँगे काट दी है पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...