संभल, जून 7 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के भटोला गांव के दो दर्जन ग्रामीण बीते मंगलवार को उत्तराखंड के गिरिजा देवी दर्शन करने गए थे। जहां सभी यात्री बुधवार को पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर भगतपुर के नजदीक पेड़ से टकरा गई थी। जिसमें एक मासूम की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान एक महिला और युवती की मौत हो गई। जिससे हादसे में तीन लोगों की मौत से गांव में मातम फसर गया था। इसकी सूचना मिलने पर शनिवार को पूर्व मंत्री राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव शनिवार को मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान जीतपाल यादव, उमेश यादव, हरिओम यादव, शोभित शर्मा, अमि...